दहेज मुक्त भारत

भारत मे लगातार दहेज की बड़ी बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे बेटियों को केवल दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करते हैं इससे बेटियां इन सभी समस्याओं से दूर होने के लिए आत्महत्या कर लेती हैं जिससे दोनों परिवार उजड़ जाते हैं।
www.jagatgururampalji.org


दहेज एक कुप्रथा है इससे भारत मे प्रत्येक साल हजारों परिवार उजड़ जाते हैं।हजारों बेटियां आत्महत्या कर लेती हैं।

भारत मे दहेज प्रथा रोकने के लिए कानून भी बनाया गया है किंतु इस कानून का पालन नहीं किया जा रहा है।जिससे बेटियां सुरक्षित नहीं है और सरकार "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"का नारा देती हैं किंतु यह नारा विफल साबित हो रहा है।

एक संत जोकि हरियाणा से हैं उनका नाम "Sant Rampal Ji" है उन्होंने ने अपने ज्ञान आधार पर लोगों में ज्ञान की अलख जगाई जिससे लाखों लोग दहेज मुक्त शादी कर रहे हैं ।जिससे बेटियों को सम्मान मिल रहा है ,बेटियां आत्महत्या नहीं कर रही हैं और दहेज रूपी राक्षस समाप्त हो रहा है।

संत रामपाल जी महाराज ने एक विश्व कल्याण मिशन चला रहे हैं जिससे लोग जुड़ रहें हैं और दहेज मुक्त शादी करने के लिए agree हो रहें हैं।


अभी तक देखा जाए तो संत जी के लाखों अनुयायियों ने दहेज मुक्त शादी करा चुकी है।केवल 17 मिनट में दहेज मुक्त शादी की जाती है जिसमे कोई फिजुली खर्च नहीं कि जाती, न बैंड बाजा रहता हो जाती है simple शादी।
www.sanews.in

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Christmas 2019 : आइए जानते हैं Christmas Day क्यों मनाते है, क्रिसमस डे मनाने की सच्चाई क्या है और भी बहुत कुछ

God is in Form - Evidence in Sri Guru Granth Sahib

Radha Soami : Shri Shivdayal ji, founder of Radha Soami Satsang Beas (RSSB) , Who is God