भारत बनेगा विश्व गुरु
नास्त्रेदमस
विश्व प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस के अनुसार उस महान पुरुष का जन्म भारत देश की पवित्र भूमि पर हुआ वह महान संत के सानिध्य में सभी देश एक होंगे एक भाषा होगी एक झंडा होगा एवं विश्व में शांति स्थापित होगी। नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि विश्व विजेता संत सभी को समान कायदा, नियम, अनुसाशन पालन करवा कर सत्य पथ पर लगाकर नया ज्ञान अविष्कार करेगा। और वह संत संतरामपालजी ही है
फ्लोरेंस
फ्लोरेंस के अनुसार उस संत ने भारत में जन्म ले लिया है जिसका पहले लोग विरोध करेंगे फिर उसका समर्थन बड़े जोर से करेंगे।
अमेरिका की महान भविष्यवक्ता फ्लोरेंस की भविष्यवाणी
"कि लोग उस संत के शासन काल मे परस्पर सौहार्द्रपूर्वक रह सकेंगे..उनमें एक ऐसी भावना पनपेगी,जो एक वृहत्तर परिवार को जन्म देगी जिसमें रहते हुए लोग “आत्मवत् सर्वभूतेषु” एवं “वसुधैव कुटुँबकम्” का साकार होते देख सकेंगें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें