Indian Air Force Day | भारतीय वायुसेना दिवस

क्या आप जानते हैं 8 अक्टूबर को Indian Air Force Day क्यों मनाते हैं तथा आजादी से पूर्व इसका क्या नाम था ?

Indian AirForce Day
Indian AirForce Day


भारतीय वायुसेना की स्थापना

8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी इसीलिए हर साल 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस (Air Force Day) मनाया जाता है। 

स्वतंत्रता से पूर्व इंडियन एयरफोर्स का नाम 

देश के स्वतंत्र होने से पहले वायुसेना को "रॉयल इंडियन एयरफोर्स (आरआईएएफ)" कहा जाता था। आजादी के बाद वायुसेना के नाम में से "रॉयल" शब्द को हटाकर सिर्फ "इंडियन एयरफोर्स" कर दिया गया था।


भारतीय वायुसेना के पहले चीफ एल्महर्स्ट

आजादी से पहले वायुसेना आर्मी के तहत ही काम करती थी। एयरफोर्स को आर्मी से 'आजाद' करने का श्रेय भारतीय वायुसेना के पहले कमांडर इन चीफ, एयर मार्शल सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट को जाता है। आजादी के बाद सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का पहला चीफ, एयर मार्शल बनाया गया था। वह 15 अगस्त 1947 से 22 फरवरी 1950 तक इस पद पर बने रहे थे।


भारतीय वायुसेना का आर्दश वाक्य- 'नभ: स्पृशं दीप्तम'

भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य है- 'नभ: स्पृशं दीप्तम' है। इसे गीता के 11वें अध्याय से लिया गया है। महाभारत के युद्ध के दौरान कुरूक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश का एक अंश है।


वायुसेना ध्वज

वायुसेना ध्वज, वायुसेना (Air Force) निशान से अलग, नीले रंग का है जिसके शुरुआती एक चौथाई भाग में राष्ट्रीय ध्वज बना है और बीच के हिस्से में राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों अर्थात्‌ केसरिया, श्वेत और हरे रंग से बना एक वृत्त (गोलाकार आकृति) है। यह ध्वज 1951 में अपनाया गया। 


यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बतायें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Radha Soami : Shri Shivdayal ji, founder of Radha Soami Satsang Beas (RSSB) , Who is God

God is in Form - Evidence in Sri Guru Granth Sahib

Christmas 2019 : आइए जानते हैं Christmas Day क्यों मनाते है, क्रिसमस डे मनाने की सच्चाई क्या है और भी बहुत कुछ