Who is God ? Who is Supreme God? Who is Allah?

मेरा यह blog बहुत ही रोचक है इसे पूरा अवश्य पढ़ें।

विश्व भर से लाखों करोड़ों लोग google में daily Who is God search करते हैं और उन्हें result में क्या मिलता है Lord Krishna, Lord Ram, Jesus आदि।

जबकि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि सभी धर्मों के ग्रंथ कहते हैं परमात्मा/God/रब/खुदा/Allah/भगवान एक है
तो प्रश्न जायज़ है कि फिर who is god अर्थात परमात्मा कौन है? क्योंकि सभी धर्मों में अलग अलग भगवान/god/allah की पूजा हो रही है।

आज इसी प्रश्न से पर्दा हटेगा कि who is god अर्थात कौन है परमात्मा ? आपको सभी धर्मों के ग्रंथों से प्रमाणित करके बताया जा रहा है जोकि मुझे Sant Rampal ji Maharaj के सत्संग सुनने से जानकारी लगी है।

जैसा कि हम जानते हैं कि हिन्दू धर्म के पवित्र सद्ग्रन्थ चार वेद (ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद) , गीता, 18 पुराण हैं, मुस्लिम धर्म की चार आसमानी किताब कुरान शरीफ, तौरेत,जबूर, इंजिल है,सिख धर्म का मान्य सद्ग्रन्थ गुरुग्रंथ साहिब है तथा ईसाई धर्म की पवित्र पुस्तक बाइबिल है। इन सभी ग्रथों से प्रमाणित करके बताया जाएगा कि Who is god ? Who is allah?


चारों वेद, गीता, कुरान शरीफ, बाइबिल ,गुरुग्रंथ साहिब में परमात्मा/अल्लाह के कुछ लक्षण दिए गए हैं कि

1. परमात्मा किसी मां के गर्भ से जन्म नहीं लेता है और न ही मरता है अर्थात अविनाशी है।
2. परमात्मा दृढ़ भक्तों को मिलता है।
3. परमात्मा जब शिशु रूप में पृथ्वी में प्रकट होता है तो उसके पालन पोषण की लीला कुँवारी गाय से होती है।
4. परमात्मा अपने भक्तों के सभी पापों का नाश करता है।
5. परमात्मा अपने भक्त की आयु भी बढ़ा देता है। आदि



सर्वप्रथम हिन्दू धर्म के ग्रंथों के अनुसार who is god ?

यजुर्वेद अध्याय 40 मंत्र 8 में लिखा है कि उस परमात्मा की काया नाड़ी तंत्र से नहीं बनी है जबकि जो भी अवतार गण जन्म लिए हैं वे मां से जन्म लेते हैं राम, कृष्ण जैसे और उनका शरीर नाड़ी तंत्र का होता है। यजुर्वेद अध्याय 5 मंत्र 32 ,अध्याय 8 मंत्र 13 में लिखा है कविर अंघरि असि बम्भरी असि स्वज्योति ऋतधामा असि अर्थात कविर परमेश्वर पापों का शत्रु अर्थात पाप नाशक है तथा बंधनों का शत्रु अर्थात बन्दीछोड है और वह परमेश्वर स्वयं प्रकाशित है, सतधाम या सतलोक में रहता है । ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 82 मंत्र 1,2,3 ,मंडल 9 सूक्त 86 मंत्र 26,27 ,मंडल 9 सूक्त 96 मंत्र 16 - 20 आदि  में यह लिखा है कि वह कबीर देव सतलोक के तीसरे पृष्ठ पर राजा के समान दर्शनीय है ,दृढ़ भक्तों को मिलता है और जब पृथ्वी में प्रकट होता है तो उसके धारण पोषण की लीला कुँवारी गायों से होती है वह तीन तरह से हमारी सँभाल करता है और वह कविर देव प्रसिद्ध कवि की भूमिका करता है अपना ज्ञान प्रचार दोहे, मुहावरे, लोकोक्तियों के माध्यम से करता है तथा भक्ति के गुप्त मंत्रो का अविष्कार करता है। ये सब लीला कबीर साहेब ने की न उनका जन्म मां के गर्भ से हुआ, न वे मरे तथा प्रसिद्ध कवि की भी भूमिका निभाई और उनके धारण पोषण की लीला कुँवारी गाय से हुई इसका प्रमाण कबीरसागर में मिलता है। इससे सिद्ध होता है कि Kabir is God. Kabir is Supreme God.






 मुस्लिम तथा ईसाई धर्म के अनुसार who is god?

पवित्र पुस्तक कुरान शरीफ में भी प्रमाण मिलता है सूरत इख्लास 112 आयत 1 - 4, सूरत फुरकान 25 आयत 52 - 59 में की वह अल्लाह न जन्म लेता है न मरता है अर्थात अविनाशी है । वह कबीर अल्लाह है जिसने 6 दिन में सृष्टि रचकर सातवें दिन तख्त पर जा विराजा। पवित्र पुस्तक बाईबल तौरेत, जबूर, इंजिल तीनों पुस्तकों का संग्रह है।
बाइबिल के उत्पत्ति ग्रंथ में लिखा है कि परमात्मा ने 6 दिन में सृष्टि रचकर सातवे दिन तख्त पर जा विराजा। इससे भी सिद्ध होता है Kabir is God or Allah .



सिख धर्म के अनुसार who is god?

गुरुनानक देव जी को सिख धर्म का प्रवर्तक माना जाता है और नानक देव नई की वाणियो में मिलता है "हक्का कबीर करीम तू वे एब परवरदिगार" अर्थात  हे सत कबीर ,अविनाशी कबीर तू निर्विकार,दयालु परमात्मा है। नानक देव जी की वाणी भी सिद्ध करती है Kabir is God.

अधिक जानकारी के लिए इस website -www.supremegod.org पर visit करें।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Radha Soami : Shri Shivdayal ji, founder of Radha Soami Satsang Beas (RSSB) , Who is God

Christmas 2019 : आइए जानते हैं Christmas Day क्यों मनाते है, क्रिसमस डे मनाने की सच्चाई क्या है और भी बहुत कुछ

God is in Form - Evidence in Sri Guru Granth Sahib