संदेश

नवंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Radha Soami : Shri Shivdayal ji, founder of Radha Soami Satsang Beas (RSSB) , Who is God

चित्र
आज हम   Radha Soami   पंथ पर प्रकाश डालते हैं।यह पंथ लगभग 150 वर्ष पुराना हो चुका जो भारत में लगातार चल रहा इसकी आज अनेको ब्रांच हो चुकी हैं भारत में। Radha Soami Radha Soami   पंथ की शुरुआत राधास्वामी पंथ , शहर आगरा के पन्नी गली के निवासी Shri Shivdayal से चला ।  Radha Soami    पंथ के प्रवर्तक श्री शिवदयाल जी का कोई  Guru  नहीं था इसका प्रमाण " जीवन चरित्र स्वामी जी महाराज " पुस्तक के पृष्ठ 28 पर मिलता है। Shri Shivdayal जी ने 17 वर्ष हठ योग अर्थात तपस्या की थी एक कोठे में बैठकर (जो किसी भी मोक्ष प्राप्त संत की साधना से मेल नहीं खाती और गीता में हठ योग करने वाले साधकों को नरक में डालने के लिए कहा गया है)। फिर सेठ शिवदयाल जी ने 1861 में सत्संग करना प्रारंभ किया । सन 1856 में बाबा जयमल सिंह जी ने Shri Shivdayal जी से नाम प्राप्त किया। इससे यह भी सिद्ध हुआ कि जब जयमल सिंह ने नाम लिया तब शिवदयाल जी अधूरे गुरु थे। Kabir परमेश्वर ने कहा है :- झूठे गुरुवा काल के दूत हैं, देवे नरक धकेल। काच्ची सरसों पेल कर, खल हुआ न तेल। Shri Shivdayal जी की मृत्यु 60 वर्

Who is God ? Who is Supreme God? Who is Allah?

चित्र
मेरा यह blog बहुत ही रोचक है इसे पूरा अवश्य पढ़ें। विश्व भर से लाखों करोड़ों लोग google में daily Who is God search करते हैं और उन्हें result में क्या मिलता है Lord Krishna, Lord Ram, Jesus आदि। जबकि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि सभी धर्मों के ग्रंथ कहते हैं परमात्मा/God/रब/खुदा/Allah/भगवान एक है तो प्रश्न जायज़ है कि फिर who is god अर्थात परमात्मा कौन है? क्योंकि सभी धर्मों में अलग अलग भगवान/god/allah की पूजा हो रही है। आज इसी प्रश्न से पर्दा हटेगा कि who is god अर्थात कौन है परमात्मा ? आपको सभी धर्मों के ग्रंथों से प्रमाणित करके बताया जा रहा है जोकि मुझे Sant Rampal ji Maharaj के सत्संग सुनने से जानकारी लगी है। जैसा कि हम जानते हैं कि हिन्दू धर्म के पवित्र सद्ग्रन्थ चार वेद (ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद) , गीता, 18 पुराण हैं, मुस्लिम धर्म की चार आसमानी किताब कुरान शरीफ, तौरेत,जबूर, इंजिल है,सिख धर्म का मान्य सद्ग्रन्थ गुरुग्रंथ साहिब है तथा ईसाई धर्म की पवित्र पुस्तक बाइबिल है। इन सभी ग्रथों से प्रमाणित करके बताया जाएगा कि Who is god ? Who is allah? चारों वेद, गीता,