संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Corruption : कौन करेगा भारत को भ्रष्टाचार (Corruption Free India) मुक्त ?

चित्र
आज हम एक ज्वलनशील मुद्दे पर बात करते हैं Corruption ( भ्रष्टाचार ), जिसकी चपेट में भारत ही नहीं पूरा विश्व है । Corruption भारत देश का प्रत्येक नागरिक corruption free india देखना चाहता है। सभी राजनीतिक पार्टियां भी भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात करती आ रही हैं किन्तु आज तक किसी राजनीतिक पार्टी ने corruption को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। यहीं कारण रहा कि देश में corruption बढ़ता जा रहा है किंतु सरकारें इसे रोकने में विफल रही हैं चाहे UPA government हो या फिर NDA government  . Corruption यदि हम 20 साल पुराने समय में झांके तो उस समय लोग God से डरने वाले थे ,अशिक्षित थे किंतु corruption नहीं करते थे, लूट खसोट, मिलावट आदि नहीं करते थे।लेकिन वर्तमान में जब समाज प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित है तब लोगों की मानसिकता में इतना गिरावट आ गया है कि वह धनवान बनने के लिए लूट खसोट, मिलावट, चोरी corruption आदि पाप कर बैठते हैं। यह corruption नीचे से लेकर ऊपर तक अर्थात ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक फैला हुआ है । आज इसकी चपेट में भारतीय न्यायप्रणाली भी आ चुकी है।अभी त