Christmas 2019 : आइए जानते हैं Christmas Day क्यों मनाते है, क्रिसमस डे मनाने की सच्चाई क्या है और भी बहुत कुछ
Christmas Day 25 दिसम्बर को पूरा विश्व हर साल क्रिसमस डे (christmas day) के रूप में मनाता है, लेकिन क्या आपको मालूम है क्रिसमस डे क्यों मनाते हैं, इसको मनाने के पीछे क्या मान्यता है और यह धर्म ग्रंथों में बताई भक्ति विधि के अनुसार है अथवा नहीं। आइए जानते हैं... Christmas Day क्यों मनाते हैं ईसाई धर्म ( Christianity ) के लोग इसे ईसा मसीह (Jesus) के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं। शुरुआत में ईसाई धर्म के लोग यीशू यानि ईसा मसीह के जन्मदिन को एक त्योहार के रूप में नहीं मनाते थे, लेकिन चौथी शताब्दी के आते-आते उनके जन्मदिन को एक त्योहार के तौर पर मनाया जाने लगा, जिसे क्रिसमस डे (Christmas Day) कहा जाने लगा । क्रिसमस डे मनाने की सच्चाई क्रिसमस (Christmas) से पहले ईस्टर (Easter) का पर्व ईसाई ( Christian ) समुदाय का प्रमुख त्योहार था। द न्यू इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटैनिका के अनुसार, सर्दियों में सूर्य की रोशनी कम हो जाती है, गैर-ईसाई समुदाय इस समय एक बड़ा त्यौहार मनाते थे और पूजा पाठ किया करते थे ताकि सूर्य लंबी यात्रा से वापस आकर उन्हें ऊर्जा और रोशनी दे। 25 दिसंबर से सूर्य उत्तरा...