संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Christmas 2019 : आइए जानते हैं Christmas Day क्यों मनाते है, क्रिसमस डे मनाने की सच्चाई क्या है और भी बहुत कुछ

चित्र
Christmas Day 25 दिसम्बर को पूरा विश्व हर साल क्रिसमस डे (christmas day) के रूप में मनाता है, लेकिन क्या आपको मालूम है क्रिसमस डे क्यों मनाते हैं, इसको मनाने के पीछे क्या मान्यता है और यह धर्म ग्रंथों में बताई भक्ति विधि के अनुसार है अथवा नहीं। आइए जानते हैं... Christmas Day क्यों मनाते हैं ईसाई धर्म ( Christianity ) के लोग इसे ईसा मसीह (Jesus) के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं। शुरुआत में ईसाई धर्म के लोग यीशू यानि ईसा मसीह के जन्मदिन को एक त्योहार के रूप में नहीं मनाते थे, लेकिन चौथी शताब्दी के आते-आते उनके जन्मदिन को एक त्योहार के तौर पर मनाया जाने लगा, जिसे क्रिसमस डे (Christmas Day) कहा जाने लगा । क्रिसमस डे मनाने की सच्चाई क्रिसमस (Christmas) से पहले ईस्टर (Easter) का पर्व ईसाई ( Christian ) समुदाय का प्रमुख त्योहार था। द न्यू इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटैनिका के अनुसार, सर्दियों में सूर्य की रोशनी कम हो जाती है, गैर-ईसाई समुदाय इस समय एक बड़ा त्यौहार मनाते थे और पूजा पाठ किया करते थे ताकि सूर्य लंबी यात्रा से वापस आकर उन्हें ऊर्जा और रोशनी दे। 25 दिसंबर से सूर्य उत्तरा...

God is in Form - Evidence in Sri Guru Granth Sahib

चित्र
God  को सभी पाना चाहते हैं किंतु क्या आप जानते हैं कि  God  है कैसा ? इस Article में , मैं आपको Sikh धर्म के पवित्र ग्रंथ  Shri Guru Granth Sahib  के कुछ प्रमाण आपके सामने रखूँगा जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि How is  God  (परमात्मा कैसा है) ?  हम अभी तक सुनते आए हैं सभी धर्मों के धर्म गुरुओं से की परमात्मा (  God  ) निराकार (Formless) है अर्थात उसका कोई शरीर नहीं है, वह दिखता नहीं है लेकिन एक बात हमने गौर की है कि जब परमात्मा निराकार है, दिखता नहीं है तो फिर ब्रह्मा, विष्णु, महेश को हम  God  क्यों मानते हैं । उनकी मूर्ति क्यों रखते हैं। दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि परमात्मा साकार है ( God  is Form ) तथा उसे हम देख भी सकते हैं। इसका प्रमाण Sikh धर्म के पवित्र धर्म ग्रंथ Shri Guru Granth Sahib में मिलता है। जब  Guru Nanak Dev   को अकाल पुरूष ( सत्पुरुष) ने  Sachkhand (Satlok) लेकर गए थे तब वहां से वापिस आने के बाद  Guru Nanak Dev  ने बताया था कि सत्पुरुष ( God  ) अपने जैसा ही है, ...

Corruption : कौन करेगा भारत को भ्रष्टाचार (Corruption Free India) मुक्त ?

चित्र
आज हम एक ज्वलनशील मुद्दे पर बात करते हैं Corruption ( भ्रष्टाचार ), जिसकी चपेट में भारत ही नहीं पूरा विश्व है । Corruption भारत देश का प्रत्येक नागरिक corruption free india देखना चाहता है। सभी राजनीतिक पार्टियां भी भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात करती आ रही हैं किन्तु आज तक किसी राजनीतिक पार्टी ने corruption को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। यहीं कारण रहा कि देश में corruption बढ़ता जा रहा है किंतु सरकारें इसे रोकने में विफल रही हैं चाहे UPA government हो या फिर NDA government  . Corruption यदि हम 20 साल पुराने समय में झांके तो उस समय लोग God से डरने वाले थे ,अशिक्षित थे किंतु corruption नहीं करते थे, लूट खसोट, मिलावट आदि नहीं करते थे।लेकिन वर्तमान में जब समाज प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित है तब लोगों की मानसिकता में इतना गिरावट आ गया है कि वह धनवान बनने के लिए लूट खसोट, मिलावट, चोरी corruption आदि पाप कर बैठते हैं। यह corruption नीचे से लेकर ऊपर तक अर्थात ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक फैला हुआ है । आज इसकी चपेट में भारतीय न्यायप्रणाली भी आ चुकी है।अ...