God is in Form - Evidence in Sri Guru Granth Sahib
God को सभी पाना चाहते हैं किंतु क्या आप जानते हैं कि God है कैसा ? इस Article में , मैं आपको Sikh धर्म के पवित्र ग्रंथ Shri Guru Granth Sahib के कुछ प्रमाण आपके सामने रखूँगा जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि How is God (परमात्मा कैसा है) ? हम अभी तक सुनते आए हैं सभी धर्मों के धर्म गुरुओं से की परमात्मा ( God ) निराकार (Formless) है अर्थात उसका कोई शरीर नहीं है, वह दिखता नहीं है लेकिन एक बात हमने गौर की है कि जब परमात्मा निराकार है, दिखता नहीं है तो फिर ब्रह्मा, विष्णु, महेश को हम God क्यों मानते हैं । उनकी मूर्ति क्यों रखते हैं। दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि परमात्मा साकार है ( God is Form ) तथा उसे हम देख भी सकते हैं। इसका प्रमाण Sikh धर्म के पवित्र धर्म ग्रंथ Shri Guru Granth Sahib में मिलता है। जब Guru Nanak Dev को अकाल पुरूष ( सत्पुरुष) ने Sachkhand (Satlok) लेकर गए थे तब वहां से वापिस आने के बाद Guru Nanak Dev ने बताया था कि सत्पुरुष ( God ) अपने जैसा ही है, ...